Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsJaisinghpur News : रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने टिप्पर को...

Jaisinghpur News : रात के अंधेरे में शरारती तत्वों ने टिप्पर को लगाई आग

काँगड़ा जिले के जयसिंहपुर के पुलिस थाना लम्बागांव (Lambagaon Jaisinghpur Kangra) के अंतर्गत अप्पर लम्बागांव सड़क पर रात को पार्क किए गए टिप्पर को जलाने की कोशिश एक बार फिर अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा की गई है। इसी क्षेत्र में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन को जलाने का प्रयास किए जाने की इसी वर्ष यह चौथी घटना सामने आ चुकी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को चालक मुकेश कुमार टिप्पर को सरालपट्ट सड़क किनारे खड़ा कर घर चला गया।

रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास टिप्पर का टायर फटने की आवाज सुन कर पास ही किराए पर रहने वाले प्रवासी मजदूर जागे तो देखा कि टिप्पर के पिछले भाग से आग की लपटें उठ रही हैं। इसे देखते ही मजदूर घबरा कर शोर मचाने लगे तो गांववासी एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी लम्बागांव प्रेम पाल शर्मा (Police station in-charge Lambagaon Prem Pal Sharma) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular