Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsबाल बाल बचे : चलती बस के खुल गए टायर, अटक गई...

बाल बाल बचे : चलती बस के खुल गए टायर, अटक गई सवारियों की सांसें

Tires of moving bus opened in Nauhradhar Sirmaur. Suddenly a major accident was averted due to the understanding of the operator in the climbing of Nauhradhar. Here both the rear tires of a moving bus of a private bus came out. This bus was going Kupvi to Shimla. According to the information, the operator looked out of the window, then immediately hit the city and stopped the bus.

नौहराधार (Nauhradhar) के चाढऩा में अचानक परिचालक की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक निजी बस की चलती बस के पिछले दोनों टायर निकल गए। यह बस Kupvi to Shimla जा रही थी। जानकारी के अनुसार परिचालक ने खिड़की से बाहर देखा, तो तुरंत सिटी मार कर बस को रुकवाया।

बताया गया कि कि थोड़ी देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे यह बस कुपवी से शिमला जा रही थी कि चाढऩा के पास यह हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार कम होने की वजह से और ड्राइवर की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं उतरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular