Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsटोल टैक्स से मिली राहत! अगले 6 महीने तक कुल्लू-मनाली हाईवे पर...

टोल टैक्स से मिली राहत! अगले 6 महीने तक कुल्लू-मनाली हाईवे पर नहीं लगेगा Toll Tax

कीरतपुर मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Fourlane) पर मंडी जिले के टकोली बैरियर (Takoli Barrier) पर अब छह महीने तक कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (The Union Ministry of Road Transport and Highways) ने टोल टैक्स न लिए जाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है। टकोली में करीब तीन महीने पहले टोल टैक्स बैरियर शुरू हुआ था। 9 जुलाई को ब्यास नदी (Byas River) में आई बाढ़ से फोरलेन को बड़ी क्षति पहुंची थी। जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी (District Magistrate and Chairman of District Disaster Management Authority Mandi, Arindam Chaudhary) ने 23 सितंबर तक टकोली बैरियर में टोल टैक्स लेने पर रोक लगा दी थी।

कुल्लू के डोहलू नाला में भी दो माह से कोई टोल नहीं लिया जा रहा

अब जनवरी 2024 तक यहां कोई टोल नहीं लिया जाएगा। कुल्लू के डोहलू नाला में भी दो माह से वाहनों से कोई टोल नहीं लिया जा रहा है। एनएचएआइ (NHAI) ने यहां भी मार्ग की हालत ठीक होने तक टोल माफ करने को लेकर मंत्रालय (ministry) को पत्र लिखा है। शीघ्र इस पर मुहर लगने की उम्मीद है।

मंडी से मनाली तक बनेगा दो लेन मार्ग
तकनीकी कमेटी ने एनएचएआई से नुकसान से संबंधित डेटा मांगा है। उसके आधार पर कमेटी यहां समाधान बताएगी। उधर, मंडी से मनाली तक 15 अक्टूबर से पहले दो लेन मार्ग बनेगा। सोलिंग के साथ टारिंग भी होगी। नया डिजाइन आने के बाद यहां फोरलेन का निर्माण कार्य होगा। डिजाइन आने में पांच से छह माह का समय लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular