Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : खाई में लुढ़का ट्रैक्टर

अति दर्दनाक हादसा : खाई में लुढ़का ट्रैक्टर

नाहन में विक्रमबाग़-सुकेती मार्ग पर बेला गांव के समीप एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 30 साल के चालक को चोटे आई है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।

अगर ग्रामीणों की माने तो इसी जगह पर पिछले दो महीने में करीब तीन-चार हादसे पेश आ चुके हैं। मार्ग तंग होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है।

सोमवार को एक तरफ से प्राइवेट बस तो दूसरी तरफ से ट्रैक्टर (HP 71 A 6699) जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर पास देते हुए खाई में लुढ़कर हादसे का शिकार हो गया।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत व इसे चौड़ा करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular