कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां थाने (Nagrota Bagwan police station of Kangra district) के अंतर्गत बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अक्षय कुमार (22) निवासी मुंदला धार की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक खड्ड से रेत-बजरी निकाल कर सुनेहड़ जा रहा था और मोटरसाइकिल चालक अक्षय अपने घर से खोली जा रहा था।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चलता है कि मोटरसाइकिल वाले ने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था। घायल अवस्था में उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है।