Thursday, April 24, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर सड़क से नीचे लुढ़का, चालक की मौत

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर सड़क से नीचे लुढ़का, चालक की मौत

भवारना थाना के अंतर्गत आते गांव खड़ौठ में रविवार को एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह खड़ौठ के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया।

इससे चालक साहिब सिंह (24) पुत्र सुजाद हुसैन निवासी जग बाटली, जिला पूर्णिया (बिहार) और एक अन्य व्यक्ति अंसार उल हक पुत्र जलील निवासी गोश गांवर, जिला पूर्णिया (बिहार) घायल हो गए। दोनों घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां साहिब सिंह की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular