Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsतेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत

काँगड़ा जिला के नूरपुर के निकट सुतराहड़ में एक ट्रैक्टर के पलटने से पंजाब के 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामजी व शिप्पू निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। उक्त हादसा बीते मंगलवार की शाम को पेश आया है।

डीएसपी विशाल वर्मा के अनुसार आशीष निवासी भांति सुलतानपुर (यूपी) ने बताया कि गुरप्रताप निवासी खियालाकलां ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से चला रहा था।

जब वह ट्रैक्टर लेकर सुतराहड़ में पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में रामजी व शिप्पू निवासी अमृतसर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गुरप्रताप व आशीष भी घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नूरपुर अस्पताल भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी

RELATED ARTICLES

Most Popular