Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsBalichowki Mandi News : ऑल्टो कार खाई में गिरी, पंचायत प्रधान समेत...

Balichowki Mandi News : ऑल्टो कार खाई में गिरी, पंचायत प्रधान समेत 3 की दर्दनाक मौत

Balichowki Mandi News : मंडी जिला के उपमंडल बालीचौकी की बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागुधार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कार के नाले में लुढ़कने से पंचायत प्रधान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे के आस-पास एक आल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही है। इसी दौरान अचानक फागुधार के समीप चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस विभाग व एंबुलेंस को दी गई।

गौरतलब है कि खाई गहरी होने के कारण शवों को निकालने में समय लग रहा है। फ़िलहाल पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य जारी है। एंबुलेंस व पुलिस टीम मौके पर तैनात है।

RELATED ARTICLES

Most Popular