Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

Two youths were killed in a tragic accident near Tunuhatti, the gateway of Chamba district, in the early hours of Wednesday. Two women were injured in the accident. According to the information, this incident happened near the petrol pump in Tunuhatti like the police post Bakloh. Two persons in the car died on the spot. After getting the information about the accident, the team of police outpost Bakloh led by ASI Pradeep reached the spot and started carrying out the action. Police have taken the bodies in custody while the injured have been admitted to Harigiri Hospital Kamaladi for treatment.

Traumatic road accident in Tunuhatti Chamba

Chamba district के प्रवेशद्वार Tunuhatti के पास बुधवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में 2 महिलाएं घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बकलोह के तरह Tunuhatti में पैट्रोल पंप के समीप यह हादसा पेश आया। कार में सवार 2 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एएसआई प्रदीप की अगुवाई में पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पर पहुंच कर कारवाई को अंजाम देने में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है।

कार में सवार लोग हरिद्वार से वापिस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए लोग तीसा से बताए जा रहे हैं। हादसे में करीब 40 साल की उम्र के दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनको उपचार के लिए Harigiri Hospital Kamaladi में भर्ती करवाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular