हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के जलोड़ी दर्रा (Jalori Pass) होकर गुजरने वाले औट-सैंज हाईवे 305 (Aut-Sainj Highway 305) पर रविवार को जालोड़ा (Jaloda) में पर्यटकों से भरी एक ट्रेवलर (HP-01-S-1303) पलट गई। हादसे में एक बच्चे को हल्की चोट आई है। हादसा शाम करीब 7:00 बजे हुआ। गाड़ी जलोड़ी दर्रा से जीभी (Jalodi Pass to Jibhi) के लिए वापस आ रही थी, लेकिन जालोड़ा के पास उतराई होने से अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़े : देखें तस्वीरों में कैसे डिपर कुचल डाली बाइक, 17 साल का ITI का छात्र
चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने सैलानियों को गाड़ी से बाहर निकाला। पर्यटक उज्जैन (मध्य प्रदेश) (Ujjain Madhya Prades) के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े : 8 साल की बच्ची स्कूल से घर जा रही थी थार ने मारी टक्कर और मौत हो गई
अंत में आपको बता दे की चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने सैलानियों को गाड़ी से बाहर निकाला। पर्यटक उज्जैन (मध्य प्रदेश) (Ujjain Madhya Pradesh) के रहने वाले हैं और गाड़ी में चार बच्चों समेत 13 लोग सवार थे। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर (DSP Banjar Sher Singh Thakur) ने कहा कि घियागी के पास जलोड़ा (Jaloda near Ghiyagi) में पलटी ट्रेवलर में एक बच्चे को हल्की चोट आई है।