Tuesday, December 24, 2024
HomeHimachal Newsतूफान ने मचाईतबाही ; में घर पर गिरा पेड़, 2 साल की...

तूफान ने मचाईतबाही ; में घर पर गिरा पेड़, 2 साल की मासूम की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम आए भीषण तूफान से भारी नुकसान हुआ। ऊना जिले के टक्का में झुग्गी पर एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में अंदर सो रही दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सपना पुत्री मुन्ना निवासी बिहार के रूप में हुई है, परिवार लंबे समय से वार्ड नंबर पांच में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह शुक्रवार रात्रि भी परिवार झुग्गी में सो रहा था। तेज तूफान की वजह से एक पेड़ धराशाई हो गया। हादसे में झुग्गी के अंदर सोई मुन्ना की बेटी सपना दब गई। बड़ी मशक्कत के बाद सपना को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मासूम बच्ची सपना की मौत हो गई थी।

ASP Sanjeev Bhatia ने बताया कि पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular