Tuesday, January 21, 2025
HomeHimachal Newsसड़क हादसा : सड़क पर पलटा ट्रक, चालक की मौत

सड़क हादसा : सड़क पर पलटा ट्रक, चालक की मौत

Another road accident has come to the fore in Himachal's Kangra district. The truck driver has died in this accident. The accident happened near Gaj Khad bridge in Phera village near Upper Lanj Panchayat. In the accident, the truck carrying the tile overturned due to deteriorating balance. When the truck did not handle the truck driver, he jumped to escape but he was directly hit by the truck and he died. The deceased has been identified as Chauhan Singh (32).

हिमाचल के Kangra जिले में एक और सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। हादसा Upper Lanj Panchayat के पास फेरा गांव में गज खड्ड पुल के समीप हुआ है।

बता दे की हादसे में टाइल लेकर जा रहा उक ट्रक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। ट्रक के चालक से जब ट्रक नहीं संभला तो उसने बचने के लिए छलांग लगाई परंतु वह सीधा ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चौन सिंह (32) के रूप में हुई है।

मृतक अपने पीछे 5 साल की बेटी व दो साल का बेटा छोड़ गया। वहीं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

Police station in-charge Kangra Bharatbhushan ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। आगामी कार्यवाई जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular