Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2...

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Chandigarh-Dehradun National Highway पर कटासन देवी मंदिर के नजदीक रविवार को हुए एक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान Nahan (Sirmour) के मोहल्ला गोबिंदगढ़ निवासी 22 वर्षीय गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी व 19 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के रूप में हुई है।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शुरूआती जांच के अनुसार हाईवे पर कटासन देवी मंदिर के नजदीक बाइक पर सवार दोनों युवकों को तेज रफ्तार से चल रहे एक ट्रक द्वारा टक्कर मारने से यह हादसा हुआ है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोग Medical College Nahan (Sirmour) पहुंच गए। एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular