Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक : सेब से लदा ट्रक खाई में गिरा

दर्दनाक : सेब से लदा ट्रक खाई में गिरा

राजधानी के Shoghi-Mehili बाईपास पर ब्यूलिया के समीप सेब से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सहित 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें IGMC में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शुक्रवार दोपहर के समय हुआ है। हादसे में घायल हुए तीनों व्यक्ति Haryana के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रक (आरजे 11जीबी-8274) अप्पर Shimla की तरफ से सेब लोड कर Chandigarh की तरफ जा रहा था कि तभी ब्यूलिया के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क से नीचे काफी दूरी पर जा गिरा।

खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जबकि सेब की पेटियों को भी नुक्सान पहुंचा है। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस के सहयोग से घायलों को IGMC Hospital पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular