बिलासपुर जिला के दधोल में शक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त हादसा निहारी से दधोल कलां सड़क पर पेश आया है। ट्रक चालक के अनुसार वह निहारी से दधोल कलां (कुट) की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते ट्रक पहले सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से टकराया और उसके बाद खेतों में जाकर पलट गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। बता दें कि निहारी-दधोल कलां सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। सौभाग्यवश, हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन सामने से नहीं आ रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे को लेकर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।