Friday, December 20, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा में सड़क के बीचोंबीच पलटा ट्रक. ड्राइवर तो….

दर्दनाक हादसा में सड़क के बीचोंबीच पलटा ट्रक. ड्राइवर तो….

शिमला जिले के रोहड़ू (Rohru in Shimla) में नेशनल हाईवे 705 पर रविवार को एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं. हादसे के दौरान कुछ देर के लिए जाम की स्थित भी बनी लेकिन प्रशासन द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह हाटकोटी-ठियोग सड़क (Hatkoti-Theog road) पर दोची के पास (HP 29C-1551) ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस बीच अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलटने से बड़े वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बची थी।

इस दौरान छोटे वाहन तो निकलते गए परंतु बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। पथ परिवहन निगम की बसें भी जाम में फंस जाने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जुब्बल पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-705 सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular