Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsपिकअप खड्ड में गिरी, 2 भाईयों की मौत

पिकअप खड्ड में गिरी, 2 भाईयों की मौत

Two brothers were killed, while a 15-year-old minor is injured in a pickup that fell into a ravine from the road. The matter has been reported in Shimla district of Himachal Pradesh. Police is probing the matter. According to the information, the apple-laden pickup fell into a deep gorge uncontrollably. There were three people in the pickup at the time of the accident. In this accident, two real brothers on the pickup died on the spot and one was seriously injured.

सड़क से खड्ड में गिरी पिकअप में दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि 15 साल का नाबालिग घायल है. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रिपोर्ट हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सेब से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त पिकअप में तीन लोग सवार थे. इस दुर्घटना में पिकअप सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है.

शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र के तहत लीलुपुल के पास गुरुवार को तड़के हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और घायल को खाई से निकाला गया और घायल नाबालिग को नाजुक हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बोलेरो पिकअप में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे. वे पिकअप में सेब लादकर चौपाल से फल मंडी शिमला की ओर जा रहे थे. तड़के करीब तीन बजे लीलुपुल में पेट्रोल पंप के पास पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई. स्थानीय लोगों ने गिरने की आवाज़ सुनकर पुलिस को हादसे की सूचना दी. इस दुर्घटना में मारे गए दो सगे भाइयों की पहचान 33 वर्षीय प्रताप सिंह और 27 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र कांशीराम निवासी गांव बागड़ा तहसील ठियोग के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम दीपक (15) है और वह चियोग का रहने वाला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular