Friday, December 20, 2024
HomeBilaspur Newsचिट्टे के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

चिट्टे के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

Ghumarwin News Today | Himachal Pradesh के Bilaspur district के Ghumarwin उपमंडल में भराड़ी पुलिस ने 5.19 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लहेड़ी सरेल पंचायत के लहौट गांव के दो सगे भाइयों को 5.19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

DSP Anil Thakur ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चलिए आपको यह भी बता देते हैं कि आरोपियों की पहचान अरुण कुमार उर्फ अनु (32) व संजय कुमार (30) निवासी लहौट, Ghumarwin के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े :  मारुति कार खाई में लुढ़की 17 और 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular