Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsSirmaur News10वीं के बाद अब 11वीं की छात्रा हुई लापता, नहीं लौटी घर

10वीं के बाद अब 11वीं की छात्रा हुई लापता, नहीं लौटी घर

A case of disappearance of two schoolgirls has come to light from two districts of Himachal Pradesh today. The first news was from Sirmaur district, where a class X student who had come out of the house to sunbathe went missing. At the same time, now another similar case has been reported from Una district of the state. Where a 16-year-old student studying in class 11th suddenly went missing. In the complaint given by the girl's family, the police was told that their minor daughter studies in class one in the village of the area.

हिमाचल प्रदेश के दो जिलों से आज दो स्कूली छात्राओं के गायब होने का मामला सामने आया है। पहली खबर सिरमौर जिले से थी, जहां धूप सेंकने को घर से निकली कक्षा दसवीं की छात्रा लापता हो गई।

वहीं, अब इसी तरह का दूसरा मामला सूबे के Una जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां पर कक्षा 11वीं में पढने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा अचानक से कहीं लापता हो गई। लड़की के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में पुलिस को बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी क्षेत्र के गांव में कक्षा जमा एक में पढ़ती है।

कई जगहों पर तलाश के बाद पुलिस से की शिकायत (Complaint to police after searching at many places)
उन्होंने आगे बताया कि शनिवार सुबह रोजाना की तरह घर से स्कूल गई, जिसके बाद वापिस घर नहीं लौटी। बकौल पिता, वह स्कूल की यूनिफार्म में ही थी। उन्होंने बेटी की कई स्थानों पर तलाश, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी।

पुलिस थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव की नाबालिग बेटी के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular