Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsसड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

ताज़ा खबर आपको बता दे की कांगड़ा जिला के तहत 2 अलग-अलग सड़क हादसों (Two separate road accidents Kangra) में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हादसों के संदर्भ में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत पुहाड़ा में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक रिशी कुमार निवासी नरेड़ डाकघर रिहलू तहसील शाहपुर घायल हो गया जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे विजय कुमार निवासी नरेड़ डाकघर रिहलू तहसील शाहपुर (Tehsil Shahpur) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पालमपुर-हमीरपुर सड़क पर थुरल के मूंढी में तेज रफ्तार बाइक घर की दीवार से टकरा गई

आपको बता दे की दूसरे हादसे में पालमपुर-हमीरपुर सड़क (Palampur-Hamirpur road Thural Mundhi) पर थुरल से 4 किलोमीटर दूर मूंढी में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर घर की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में चालक पंकज कुमार (45) पुत्र स्वर्गीय रमेश शर्मा निवासी नागनी उछल कर घर के गेट से टकरा कर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे लोग नागरिक अस्पताल थुरल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। थुरल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular