Thursday, January 9, 2025
Homeराज्यRajasthan NewsUP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे...

UP, Delhi, Haryana, Rajasthan में छुट्टियों ही छुट्टियों, कब तक बंद रहेंगे स्कूल : अभी जाने

Breaking News Winter Holidays in Schools: बड़ी खबर आपको बता दे की
देश के कई राज्यों के schools में Winter holidays की announced की गई है. Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, के schools में Holiday की announced कर दी गई है. आइये जानते हैं इन राज्यों में कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे.

Delhi Winter Holidays in Schools

Breaking New आपको बता दे की Delhi के all government schools 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच closed रहेंगे. हालांकि इस दौरान 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.

Uttar Pradesh Winter Holidays in Schools

Uttar Pradesh में एक साथ all the schools में Winter vacation का ऐलान नहीं किया गया है.

Mainpuri Basic Education Department ने कक्षा 8 तक के schools में 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक holiday declared किया है

कई जिलों में Schools 28 दिसंबर तक closed रहे इनमें- Badaun, Bijnor, Agra, Bareilly, Aligarh and Pilibhit समेत अन्य शामिल थे. हालांकि बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गुरु गुरू गोविंद सिंह जयंती के चलते 29 दिसंबर को सभी schools में holiday declared की थी.

Noida and Greater Noida में 1 जनवरी तक 8वीं तक के schools को close रखने के आदेश दिए गए. Meerut में भी 1 जनवरी तक schools closed रखने की घोषणा की गई थी.

UP के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है-

Lucknow में कक्षा आठ तक के सभी schools सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे.

Ayodhya में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3.30 Schools खुलेंगे.

Gautam Budh Nagar के Schools का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है.

Ghaziabad में Primary and secondary classes सुबह 10 बजे से शुरू होंगी.

Haryana Winter Holidays in Schools

Haryana के all schools में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक Winter vacation घोषित किया गया है.

हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी.

16 जनवरी से स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा.

Bihar Winter Holidays in Schools

Patna सहित कई जिलों में 26 से 31 दिसंबर तक Schools close रखे गए.

Rajasthan Winter Holidays in Schools

Winter vacation 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए declared किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular