Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsआखिरकार इस बेटी के साथ हुआ क्या? सड़क किनारे बेसुध हालत में...

आखिरकार इस बेटी के साथ हुआ क्या? सड़क किनारे बेसुध हालत में मिली

आपको बता दे की इन दिनों नगरोटा सूरियां (Video of a girl Nagrota Suriya Kangra) की एक लडक़ी का वीडियो सोशल मीडिया (video viral on social media) पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लडक़ी स्कूटी के साथ सुनसान जगह पर गिरी हुई दिखाई दे रही है, जिसे देख कुछ राहगीर रुके व उसे अस्पताल ले गए।

आपको बता दे की जब इस वीडियो के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई, तो यह लडक़ी नगरोटा सूरियां (Nagrota Suriyan) की बताई गई। लडक़ी फतेहपुर-बडूखर मार्ग (Fatehpur-Badukhar road) पर गिरी हुई थी।

वीडियो में लडक़ी द्वारा घर नगरोटा सूरियां बताए गए हैं और कोई जहरीली चीज पिलाने की बात भी कही गई है। पीडि़त युवती रे के समीप डाकघर में कार्य करती है तथा घर से ड्यूटी पर जा रही थी।

अभी भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार इस बेटी के साथ क्या हुआ। हालांकि वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि माय हिमाचल न्यूज़ नहीं करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular