Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल : छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाला शिक्षक निलंबित

हिमाचल : छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाला शिक्षक निलंबित

Anni Kullu News : आनी शिक्षा खंड में शिक्षक द्वारा मासूम छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने व हरकतें करने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है। In Anni Kullu education block, the teacher has been suspended for showing obscene videos and acts by the teacher to innocent girl students.

इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कुल्लू सुरजीत राव ने आदेश जारी कर दिए हैं। In this regard, orders have been issued by the Deputy Director of Education, Preliminary Kullu Surjit Rao.

उधर, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि शिक्षक ने अग्रिम जमानत ले ली है और वह 28 सितम्बर तक जमानत पर है। ऐसे में गिरफ्तार करने गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

गत दिनों एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 5वीं कक्षा की 10 वर्षीय 2 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। Recently, a government school teacher was accused of showing obscene videos and doing obscene acts to two 10-year-old girl students of class 5th.

Deputy Director of Education, Preliminary Kullu Surjeet Rao ने कहा कि विभाग की ओर से जांच के लिए टीम को स्कूल भेजा गया था। इसमें सभी के बयान लिए गए हैं और इसी आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Superintendent of Police Kullu Gurdev Sharma ने कहा कि शिक्षक को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को शिक्षक ने अग्रिम जमानत दिखाई। वह 28 सितम्बर तक जमानत पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मला नए सिरे से रखा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular