Saturday, December 21, 2024
HomeBilaspur Newsदेखें Viral Video में कैसे बेरहम पति ने पीट डाली पत्नी

देखें Viral Video में कैसे बेरहम पति ने पीट डाली पत्नी

The video of a husband mercilessly beating up his wife in Gram Panchayat Bamma under Ghumarwin assembly constituency of Bilaspur district of Himachal Pradesh is going viral on social media. The seriously injured wife is being provided treatment at Hamirpur Medical College in this incident of assault,

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बम्म (Panchayat Bamma Ghumarwin Bilaspur Himachal) में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की बड़ी ही निर्दयता से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया (video viral on social media) पर वायरल हो रहा है। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नी को हमीरपुर मेडिकल कालेज (Hamirpur Medical College) में उपचार मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जो जानकारी My Himachal News को मिली है उसके अनुसार बात करें तो यह वीडियो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील भराड़ी (sub-tehsil Bharadi Ghumarwin) के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्म का है। बताया जा रहा है की गत रात्रि एक महिला का पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें भयानक हादसे को कैसे पलट गया टिप्पर

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के चलते पुलिस ने इस मामले को लेकर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं घायल पत्नी का उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में करवाया जा रहा है। पुलिस थाना भराड़ी मे उपरोक्त महिला के पति के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular