विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा। शिमला राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी की एक टीम ने नारकंडा पटवार सर्कल के पटवारी राकेश कुमार शर्मा (Patwari Rakesh Kumar Sharma of Narkanda Patwar Circle) को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।
यह पैसा 1.20 लाख रुपए के राहत कोष से आया था, जो शिकायतकर्ता रामलाल के घर को हुए नुक्सान के बदले में प्राप्त हुआ था।
रामलाल के घर को क्षति पहुंचने के कारण उसने और उसके परिवार ने घर खाली कर दिया था। भारी बारिश के कारण उसके घर को हुई क्षति के कारण सरकार द्वारा शिकायतकर्ता को राहत राशि का भुगतान किया गया था। इस राशि की एवज में पटवारी ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलैंस को दी और टीम ने पटवारी के लिए जाल बिछाया और उसे दबोच लिया ट्रैप टीम का नेतृत्व इंस्पैक्टर चतर सिंह ने किया और पुलिस स्टेशन स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।