Thursday, December 19, 2024
HomePunjabकार और मोटरसाइकिलों की भयानक टक्कर में 2 व्यक्तियों की मौत

कार और मोटरसाइकिलों की भयानक टक्कर में 2 व्यक्तियों की मौत

थाना सदर तरनतारन (Thana Sadar Tarn Taran) पुलिस चौकी माणोचाहल के अधीन आते गांव कुहाड़का के भट्ठे के नजदीक आमने-सामने कार और 2 मोटरसाइकिलों की भयानक टक्कर में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह 45 वर्ष पुत्र फौजा सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र वस्सण सिंह 50 वर्ष जबकि सोना सिंह पुत्र सूबा सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, सोना सिंह इस टक्कर के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें तरनतारन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और कार चालक महताब सिंह पुत्र दुल्ला सिंह निवासी मानोचाहल जो कि इस टक्कर के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तरनतारन के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular