Sunday, November 24, 2024
HomeHimachal Newsगांव रजवाहन 500की आबादी एम्बुलेंस सड़क से वंचित?

गांव रजवाहन 500की आबादी एम्बुलेंस सड़क से वंचित?

गांव रजवाहन पोस्टऑफिस लूनस तहसील रामशहर District Solan Himachal Pradesh के स्थाई निवासी आज भी गांव रजवाहन एम्बुलेंस सड़क की सरकार से भीख मांग रहा है

गांव के लोगों द्वारा 15जनवरी 2019की निजी जमीन लोकनिर्माण विभाग रामशहर के नाम गिफ्टडीड कर दी गई है और सारे दस्तावेज विभागों के पास जमा भी करवा दिए गए है फारेस्ट pwd और रेवन्यू डिपार्टमेंट की जॉइंट इंस्पेक्शन पूरी हो चुकी है अब विभाग की तरफ से डिजिटल मैप त्यार किया जाना है शिमला से टीम आयेगी लेकिन 3महीने से टीम का इन्तजार है तीन साल से सड़क की फ़ाइल तैयार की जा रही है विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ के हर दफ्तर मे समस्या रखी सड़क की समस्या को 4बार जनमंच मे और cm हेल्पलाइन पर भी रखा गया है pm ऑफिस
e smadhan पर भी समस्या रखी सबने अस्वासन दिया हमारे गांव मे 100से ज्यादा लोगों की अनहोनी मौत हो चुकी है और गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर रोज 5-6km जंगली रास्तो का सामना करना पड़ता है हमारी माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी आपसे विनती है की डिजिटल मैप और बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए जल्द टीम भेजे और बचे हुए कार्यो को पूरा करने के आदेश जारी करे गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें ताकि गांव के लोगों को और परेशानियो का सामना ना करना पड़े समस्त गांव रजवाहन और समस्त युवा मंडल आपका सदैव आभारी रहेगा🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

RELATED ARTICLES

Most Popular