Thursday, November 21, 2024
HomeHimachal NewsHimachal Weather News : हिमाचल में 2 दिन के लिए भारी बारिश...

Himachal Weather News : हिमाचल में 2 दिन के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट

हिमाचल में जल्द ही मानसून पहुंचेगा और बारिश का दौर शुरू होगा, जिससे प्रदेश में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 व 29 जून के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को शिमला में मौसम साफ बना रहा।

वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा है, जिससे तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई। ऊना में सर्वाधिक 41 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 28 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है।

उन्होंने बताया कि 28 जून से 1 जुलाई के दौरान अधिकतर भागों में बारिश के आसार हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट है।

RELATED ARTICLES

Most Popular