पश्चिमी विक्षोभ के तेज होने से हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मौसम फिर से खराब होने का अनुमान है। शिमला वेदर सेंटर (Shimla Weather Center) के मुताबिक, 13 मई से 16 मई के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है। इस बीच, मैदानी इलाकों और मध्य पहाड़ी इलाकों में आंधी की यलो चेतावनी जारी की गई है।
ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा (Una, Bilaspur, Hamirpur and Kangra) के मैदानी इलाकों में शनिवार को धूप खिली रहने की संभावना है। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति (Shimla, Solan, Sirmaur, Mandi, Kullu, Chamba, Kinnaur and Lahaul-Spiti)की पहाड़ियों और ऊंचे पहाड़ों पर बारिश और हिमपात (rain and snow) हो सकता है। शुक्रवार को पूरे प्रांत में धूप खिली रही। उंहा का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य के 13 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
यह भी पढ़े : मोजा ही मोजा ; हिमाचल की महिलाओं को जून से मिलेंगे 1,500 रुपये
मौसम साफ होते ही मैदानी जिलों में गर्मी बढ़ने से दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक कम हो गई है।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान किस शहर में कितना
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, सुंदरनगर 13.1, भुंतर 10.5, कल्पा 6.5, धर्मशाला 18.4, ऊना 16.0, नाहन 17.5, केलांग 2.6, पालमपुर 16.5, सोलन 12.0, कांगड़ा 16.2, मंडी 14.6, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 13.7, चंबा 14.0, डलहौजी 14.3, जुब्बड़हट्टी 15.0, कुफरी 13.1, कुकुमसेरी 3.5, नारकंडा 10.0, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 9.8, सेऊबाग 8.5, धौलाकुआं 15.6, बरठीं 12.9, मशोबरा 14.1, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 11.0 और देहरागोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : खुशखबरी ; हिमाचल वोकेशनल ट्रेनर का वेतन बड़ा , अब मिलेंगे इतने रुपए प्रति महीना