Saturday, December 21, 2024
HomeIndiaजया किशोरी कब कर रही है शादी… बताया कैसा चाहिए लड़का?

जया किशोरी कब कर रही है शादी… बताया कैसा चाहिए लड़का?

आज हम आपके लिए ताजा खबर ले के आए हैं Jaya Kishori जी की मोटिवेशन स्पीकर और हमेशा अपने भजनों को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रसिद्ध कथा वाचिका 27 साल की जया किशोरी की पर्सनल लाइफ को लेकर हर कोई उत्सुर रहता है। ऐसे में Jaya Kishori ने पहली बार अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

खबर हम आपको बता दें कि, Madhya Pradesh के Nagda में Bhagwat Mahapuran Katha करने पहुंची Jaya Kishori ने मीडिया से रूबरू होते हुए विवाह को अहम संस्कार बताया। इस दौरान जया ने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो तो जीवन का अकेलापन दूर हो सकता है।

बड़ी खबर अब हम आपको बता दें कि इस दौरान शादी करने के सवाल पर Jaya Kishori ने कहा कि वह Kolkata में रहने वाले शख्स से ही शादी करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जया का मानना है कि वह अपने माता-पिता से अलग नहीं होना चाहती और अगर लड़का किसी और शहर का हुआ तो लिहाजा उन्हें अपने माता पिता से दूर होना पड़ेगा। उनका कहना है कि अगर शादी दूसरे शहर में हुई तो वह अपने माता-पिता को भी वहां ले जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular