Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsकांगड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी को किसने मारा, बेटे ने चंडीगढ़ जाने के...

कांगड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी को किसने मारा, बेटे ने चंडीगढ़ जाने के लिए बस स्टैंड पर छोड़े थे पिता

Everyone is shocked to find the body of Rajiv Verma, an electrical trader from Kangra near Ranital. According to his family, Rajiv Verma had reached Kangra bus stand on Sunday night to go to Chandigarh, where Rajiv Verma's son had dropped him to take the bus, but Rajiv Verma's body was found near Rasooh of Ranital. It is being told that the police picked up the daughter's call on Rajiv Verma's mobile in the morning, after which it came to know that this body is of a reputed electrical trader of Kangra. The police are investigating how Rajiv Verma's body reached here and what happened to him on Sunday night.

कांगड़ा के एक इलेक्ट्रिकल व्यापारी राजीव वर्मा का शव रानीताल के पास मिलने से हर कोई सन्न है। उनके परिवार के मुताबिक राजीव वर्मा रविवार रात चंडीगढ़ जाने के लिए कांगड़ा बस अड्डा पहुंचे थे, जहां राजीव वर्मा के बेटे ने उन्हें बस लेने के लिए छोड़ दिया था, लेकिन राजीव वर्मा का शव रानीताल के रसूह के पास मिला।

बताया जा रहा है राजीव वर्मा के मोबाइल पर सुबह बेटी का फोन आने पर पुलिस वालों ने उठाया, तब जाकर यह पता चला कि यह शव कांगड़ा के एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिकल व्यापारी का है। पुलिस वाली यह जांच में जुटे हैं कि राजीव वर्मा का शव यहां कैसे पहुंचा और रविवार रात्रि उसके साथ क्या हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

राजीव के सिर सिर पर गहरी चोट के निशान है और गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई बताई जा रही है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी दरिंदगी से राजीव को मौत के घाट उतारा गया होगा। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा राजीव की मौत कैसे हुई। राजीव वर्मा कांगड़ा के वार्ड आठ में अपने परिवार के साथ रहते थे और कांगड़ा पेट्रोल पंप के पास वर्मा इलेक्ट्रिक स्टोर मे अपने पिता के साथ कार्य करते थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular