हिमाचल के कुल्लू में एक नई घटना सामने आई है जहां पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। महिला ने तंग आकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले के मनाली के अंतर्गत पतलीकूहल में हत्या की सूचना मिली है. पतलीकूहल के बगल में माहिली में एक महिला ने अपने पति की रॉड से मारकर हत्या कर दी. 36 साल की पत्नी निकिता और उसके पति अशोक के बीच अक्सर बहस होती रहती थी.
अशोक कुमार पुत्र रतनलाल बिलासपुर जिले के घुमारवीं के दाभला के गिलासी गांव का रहने वाला था. 40 वर्षीय अशोक कुल्लू में ट्रैक्टर चलाता था. जबकि उसकी पत्नी निकिता पतलीकूहल में ही फल मंडी में नग्गर में चौकीदारी का काम भी करती थी. रविवार को निकिता ने अपने पति अशोक को मौत के घाट उथार दिया.
डीएसपी मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि पहले पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. उनके बीच के इस आपसी संघर्ष ने पति को मौत की कगार पर पहुंचा दिया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने खुद ही मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन बताया कि बाथरूम में फिसलने से उसकी पति की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच पड़ताल शुरू की. बाद में सख्ती से पूछताछ में महिल निकिता ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता था. इसी पर तैश में आकर उसने अशोक की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.