Wednesday, October 23, 2024
HomeEnglish Newsस्कूलों में 19 तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां, नौवीं से 12वीं तक...

स्कूलों में 19 तक बढ़ सकती हैं छुट्टियां, नौवीं से 12वीं तक के छात्र बुलाए जाएंगे

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने सरकार को दो विकल्पों का प्रस्ताव भेजा है।

पहले प्रस्ताव में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की सिफारिश है। दूसरे विकल्प में टीका लगा चुके नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने का प्रस्ताव है। इस दौरान पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी से शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर शनिवार को फैसला होने की संभावना है।

अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। 10 जनवरी से ये स्कूल खुलने हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। उधर, प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद नहीं होंगे। पॉलीटेक्निक, आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत खुले रहेंगे।

Winter vacations in Himachal Pradesh summer schools may extend by one more week. As the cases of corona infection increase, the Himachal Education Department has sent a proposal of two options to the government.

The first proposal recommends that the school be closed till January 16. In the second option, it is proposed to call only the vaccinated students of class IX to XII to school. During this, online education of students of classes 1 to 8 will continue. With the approval of the Chief Minister, a decision on this proposal of the Himachal Education Department is likely to be taken on Saturday.

At present, Himachal summer schools have been given a holiday till January 9. These schools are to open from January 10. The Himachal Education Department has decided to keep the schools closed for some time as the cases of corona continue to rise in the state. On the other hand, Himachal technical educational institutions will not be closed in the state. Himachal Polytechnic, Himachal ITI and Engineering colleges will remain open as per the pre-determined schedule.

RELATED ARTICLES

Most Popular