Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsअति दुखद : नदी में मिला महिला का शव, पूजा का सामान...

अति दुखद : नदी में मिला महिला का शव, पूजा का सामान प्रवाहित करने गई थी

A woman died of drowning under suspicious circumstances in the Beas river in Himachal Pradesh's Hamirpur district. On Wednesday morning, the body of a woman was seen landing in the river. Police were informed about this. Police reached the spot and started investigation by taking possession of the dead body. According to the information received from the relatives, on Tuesday, the woman had come to flow the items of worship in the water.

अति दुखद : नदी में मिला महिला का शव, पूजा का सामान प्रवाहित करने गई थी

Himachal Pradesh के Hamirpur जिले में Beas river में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की डूबने से मौत हो गई। Wednesday सुबह नदी में एक महिला का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महिला पूजा-अर्चना का सामान जल में प्रवाहित करने आई हुई थी। 

ऐसे माना जा रहे हैं कि पैर फिसलने से महिला नदी में जा गिरी लेकिन सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। 47 वर्षीय महिला गौना गांव की रहने वाली थी। पति पैरामिलिट्री फोर्स में कार्यरत है। परिजनों का कहना है कि महिला मंगलवार दोपहर बाद घर से निकली थी। देर शाम जब वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की।

लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सुबह जब पतन बाजार के साथ बहती ब्यास नदी में मृतक महिला का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया तो लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि परिजनों से बात की गई है। महिला अपने घर से निकली और नदी में पूजा अर्चना का समान प्रवाहित करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर छानबीन शुरू कर दी है।

woman died Beas river in Himachal Pradesh Hamirpur

RELATED ARTICLES

Most Popular