Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsMandi News35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में मौत

35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में मौत

Woman died Jogindernagar Mandi

Himachal Pradesh में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के Mandi district स्थित Jogindernagar के तहत पड़ती Kolang Panchayat से सामने आया है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सपना निवासी कोलंग पंचायत के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को महिला खेतों में काम कर घर ही पहुंची थी कि अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद परिजन महिला को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला आत्महत्या का लग रहा
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

इस मामले की पुष्टि एएसआई पवन ने की है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular