हिमाचल में स्क्रब टाइफस का प्रकोप जारी है और इस बीमारी ने एक बार फिर एक महिला को मौत की नींद सुला दिया है। स्क्रब टाइफस से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है। आईजीएमसी में एक बार फिर चौपाल की 27 वर्ष की महिला की मौत हो गई है। कुछ रोज पहले भी चौपाल की एक युवती की मौत हुई थी।
पॉजीटिव रोगियों की संख्या भी बढ़कर अब 152 हो चुकी है। अब तक स्क्रब टायफस के 647 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं। लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए डाॅक्टरों ने एडवाइजरी जारी की है कि इस बीमारी को लोग बिल्कुल भी हल्के में न लें।
स्क्रब टाइफस से बचने के लिए लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर व आसपास के वातावरण को साफ रखें। घर व आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। मरीजों को डॉक्सीसाईकलीन और एजिथ्रोमाईसिन दवा दी जाती है और डाॅक्टरों की सलाह के अनुसार ही दवा लें।