Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsस्क्रब टायफस से एक और महिला की मौत

स्क्रब टायफस से एक और महिला की मौत

हिमाचल में स्क्रब टाइफस का प्रकोप जारी है और इस बीमारी ने एक बार फिर एक महिला को मौत की नींद सुला दिया है। स्क्रब टाइफस से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है। आईजीएमसी में एक बार फिर चौपाल की 27 वर्ष की महिला की मौत हो गई है। कुछ रोज पहले भी चौपाल की एक युवती की मौत हुई थी।

पॉजीटिव रोगियों की संख्या भी बढ़कर अब 152 हो चुकी है। अब तक स्क्रब टायफस के 647 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं। लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए डाॅक्टरों ने एडवाइजरी जारी की है कि इस बीमारी को लोग बिल्कुल भी हल्के में न लें।

स्क्रब टाइफस से बचने के लिए लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर व आसपास के वातावरण को साफ रखें। घर व आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। मरीजों को डॉक्सीसाईकलीन और एजिथ्रोमाईसिन दवा दी जाती है और डाॅक्टरों की सलाह के अनुसार ही दवा लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular