Saturday, January 18, 2025
HomeHimachal Newsकूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा सिर, धड़ गायब

कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा सिर, धड़ गायब

हिमाचल प्रदेश के बद्दी के बिलांवाली गांव के समीप एक महिला का कटा हुआ सिर मिला है। यह सिर गांव के साथ ही कूड़े के ढेर में फेंका हुआ था। कुछ लोगों ने जब इसे देखा तो स्थानीय लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के धड़ की भी तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब बिलांवाली गांव से पैदल जा रहे कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर के साथ एक महिला का कटा हुआ सिर देखा।

यह सिर काफी पुराना लग रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी नवदीप सिंह और थाना प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे। अभी तक महिला के सिर की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। सभी थानों व चौकियों में महिला के गुमशुदगी के मामलों को जांचा जा रहा है। 

पांच साल पहले भी मिला था पुरुष का कटा सिर

बद्दी में पांच साल पहले भी एक व्यक्ति का कटा सिर मिला था। यहां पर एक व्यक्ति की चप्पल और कट्टर ब्लेड मिला था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular