Wednesday, October 16, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल न्यूज़ : HRTC बसों में महिलाएं Free में यात्रा कर पाएंगी

हिमाचल न्यूज़ : HRTC बसों में महिलाएं Free में यात्रा कर पाएंगी

हिमाचल प्रदेश में रक्षाबंधन पर बहनें एचआरटीसी की बसों में मुफ्त (Travel free of cost in HRTC bus) का सफर कर पाएंगी । रक्षाबंधन पर एचआरटीसी बसों (HRTC buses on Raksha Bandhan) में बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा।

साथ ही HRTC प्रबंधन ने सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को निर्देश दिया है कि अगर HRTC bus में कहीं भी कोई महिला बस को हाथ देती है तो बस को रोक दें.

ऐसा नहीं करने पर किसी चालक या परिचालक की यदि शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन के डीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा (DM Dharamshala Pankaj Chadha) ने इस बार सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं।

क्या कहते हैं HRTC एमडी, यहाँ जानें

HRTC के कार्यकारी निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि महिलाएं रक्षाबंधन पर एचआरटीसी में मुफ्त यात्रा (Travel free of cost in HRTC on Raksha Bandhan) कर सकती हैं। 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर नि:शुल्क बस चलेगी। इसके लिए निगम ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यकतानुसार बसें संचालित करने का निर्देश दिया है।

Women travel free of cost in HRTC bus
Women travel free of cost in HRTC bus
RELATED ARTICLES

Most Popular