Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal NewsBBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक...

BBN News : करंट लगने से 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत

BBN News : नालागढ़ थाना (Panjahar Nalagarh police station) के तहत पंजैहर में एक औद्योगिक इकाई में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी.

मृतक की पचान शरणजीत (24) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कटीरडू माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन (Katirdu Majra, Tehsil Nalagarh, District Solan) के रूप में की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत पंजैहरा स्थित उक्त कम्पनी में काॅन्ट्रेक्टर के तहत कार्यरत था और गत दिन देर शाम कम्पनी में काम करने के दौरान उसे करंट लग गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

DSP Nalagarh Firoz Khan ने बताया कि पुलिस ने कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular