Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsपोल पर करंट लगने से 21 साल के विक्की की दर्दनाक मोत

पोल पर करंट लगने से 21 साल के विक्की की दर्दनाक मोत

पांवटा साहिब में पोल पर करंट लगने से 21 साल के कर्मी की मौत

पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में जियो फाइबर कंपनी (Jio Fiber Company) के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव मुखाली करनाल (Village Mukhali Karnal, Haryana) निवासी विक्की पुत्र पवन कुमार काम करने के लिए पोल पर चढ़ा था। इस समय एक अन्य कर्मचारी ने सीढ़ी पकड़ रखी थी.

काम करते समय विकी अचानक नियंत्रण खो देता है। इसी दौरान उसका हाथ पास की एचटी लाइन के बिजली तारों से छू गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। विक्की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

DSP Aditi Singh ने पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को करंट लगने के बाद उपचार के लिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि सीआरपीसी (CRPC) की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular