Saturday, December 21, 2024
HomeChamba Newsबिजली की तार से टकराया युवक और करंट लगने से मौत

बिजली की तार से टकराया युवक और करंट लगने से मौत

Himachal के चम्बा जिले की बयाणा पंचायत के भारोत गांव में मकान में पलस्तर करते बिजली की तारों से टकराया युवक और करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय किशन चंद निवासी गांव खमोठ के रूप में हुई है।

दिंवगत युवक एक निजी मकान में पलस्तर का काम कर रहा था। काम करते समय अचानक वह बिजली की तार से टकरा गया, जिससे उसे करंट लग गया। उसके साथ काम करने वाले हरीश कुमार ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रविंद्र कुमार को एनएचपीसी अस्पताल सुरंगाणी पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी व 2 साल का बेटा छोड़ गया है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular