डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक ने घर बैठे ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे कमाने के चक्कर में 5.30 लाख रुपये खर्च कर दिए. जानकारी के अनुसार डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टेलीग्राम ऐप पर घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर मिला। युवक इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया. बदमाशों ने पहले करीब 250 रुपये का बोनस दिया। इसके तहत उन्हें ऑनलाइन माध्यम से कुछ होटलों का प्रचार करना था। उन्होंने पहला कार्य पूरा किया, जिसके बदले में उन्हें बोनस के रूप में कुछ रुपये मिले। दूसरे टास्क में 1500 रुपये का बोनस मिला.
बाद के टास्क में जब उसे बोनस नहीं मिला और बदमाशों ने बोनस राशि पाने के लिए पैसे मांगे तो युवक ने ऑनलाइन माध्यम से 21-22 अलग-अलग किस्तों में करीब 5.30 लाख रुपये बदमाशों के खाते में जमा कर दिए। जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने केस दर्ज कराया। उधर, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (cyber crime police station) धर्मशाला के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (Inspector Kamlesh Kumar) ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इसमें पश्चिम बंगाल के मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए हैं और कुछ आईडी की भी जांच की जा रही है।