Wednesday, January 8, 2025
Homeराज्यDelhi Newsसब इंस्‍पेक्‍टर बनना चाहता था युवक, मुन्‍नाभाई की तरह लगाया जुगाड़

सब इंस्‍पेक्‍टर बनना चाहता था युवक, मुन्‍नाभाई की तरह लगाया जुगाड़

सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग किस हद तक गुज़र सकते है यह हाल ही में देखने को मिला है । वास्तव में, सोशल मीडिया पर एक मुन्‍नाभाई का वीडियो वायरल हो रहा है जो उत्‍तर प्रदेश सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा के लिए नकल का बेहद शातिराना जुगाड़ लगा कर परिक्षा हाल में आया था।

हालांकि, पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से आरोपी को नकल करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने जब इस शख्स से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली तरकीब सामने आई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस शख्‍स को नकल करते हुए पकड़ा गया है उसने अपने सिर पर बालों के ऊपर एक विग लगाई हुई थी, इस विग के अंदर से एक ईयरफोन का कनेक्‍शन दिया गया था इतना ही नहीं ईयर फोन के जरिए शख्‍स हर सवालों के जवाब दूर कहीं बैठे किसी शख्‍स से पूछ रहा था।

ये ईयर फोन इतने छोटे थे कि कान के अंदर ही जा चुके थे, जो किसी को भी दिखाई नहीं दे रहा था हालांकि पुलिस ने मेटल डिटेक्‍टर की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular