Himachal Youth Congress ने बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई और नौकरियों में भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सोमवार को विधानसभा का घेराव किया और जमकर हल्ला बोला। Himachal Youth Congress State President Nigam Bhandari के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान Himachal से Shimla पहुंचे YuC workers और पुलिस के बीच चौड़ा मैदान में धक्का-मुक्की होती रही।
युकां कार्यकत्र्ता बैरिकेड तोड़कर Himachal Assembly की ओर बढऩे की जिद पर अड़े रहे। पुलिस को मजबूरन प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चलानी पड़ीं। इससे कुछेक कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आई हैं। कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फ ट गए। इस दौरान YuC State President Nigam Bhandari की टांग में भी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत
Shimla Chaura Maidan में पुलिस लाऊडस्पीकर से Youth Congress workers को समझाती रही कि प्रदर्शन की अनुमति दोपहर दो बजे तक ही है। प्रदर्शनकारी दोपहर बाद अढ़ाई बजे भी Shimla Chaura Maidan में डटे रहे। धरने के दौरान लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक बीमार महिला को पुलिस कर्मचारियों ने बैरिकेड के ऊपर से निकाला।
युकां के इस प्रदर्शन में Congress state president Kuldeep Rathore और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत पार्टी के अधिकतर विधायक शामिल हुए। सभी कांग्रेस नेताओं ने जयराम सरकार पर हर मोर्चे में विफ ल रहने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : सुजानपुर में कॉलेज जा रही युवती का दिनदहाड़े 3 युवकों ने किया अपहरण (Video)
Congress MLA from Nadaun Sukhwinder Singh Sukhu ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। Leader of Opposition Mukesh Agnihotri ने कहा कि Himachal में चाहे जो मर्जी आ जाए, हिमाचल में नवम्बर में Jairam Sarkar का जाना निश्चित है।
Himachal Pradesh Congress President Kuldeep Singh Rathore ने राज्य सरकार के इस तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ता के नशे में इस कद्र मदहोश है कि किसी भी वर्ग की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।