Monday, January 13, 2025
HomeHimachal News21 वर्षीय युवक (हैप्पी) की मौत, जांच में जुटी पुलिस

21 वर्षीय युवक (हैप्पी) की मौत, जांच में जुटी पुलिस

A case of death of a 21-year-old youth admitted in Jheedi de-addiction center under Mandi district has come to light. The youth undergoing treatment at the de-addiction center has been identified as Happy (21), son of Tabe Ram, resident of Niuli Sainj, district Kullu.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में नशा मुक्ति सेंटर (de-addiction center in Mandi, Himachal Pradesh) में भर्ती 21 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है. नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान कुल्लू जिले के नियुली सैंज (Niuli Sainj in Kullu district) निवासी ताबे राम के बेटे हैप्पी (21 वर्षीय ) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंडी जिला अस्पताल पहुंचाया।

एसपी मंडी ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया और जांच कि। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोमवार रात करीब ढाई बजे एक युवक की मौत की खबर मिली. पुलिस नगवाईं अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की।

एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के क्या कारण रहे हैं, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। केंद्र के संचालकों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular