Thursday, January 16, 2025
HomePunjabशादी से पहले घर में छाया मातम, युवक की सड़क हादसे में...

शादी से पहले घर में छाया मातम, युवक की सड़क हादसे में मौत

हलका साहनेवाल अधीन पड़ते गांव बलीएवाल के एक नौजवान की अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान प्रितपाल सिंह (34) के तौर पर हुई है। मृतक के चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रितपाल सिंह 2008 में अमेरिका गया था और वहां जाकर वह ट्रक ड्राइवरी करने लग पड़ा।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रितपाल सिंह अपना ट्रक लेकर अमेरिका के एरीजोना राज्यों में जा रहा था, जिसकी सामने से आ रहे एक ट्राले के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी इस मौके पर ही मौत हो गई। कल जब प्रितपाल सिंह की मौत की खबर गांव पहुंची तो उसके पिता गुरदीप सिंह, छोटा भाई अमृतपाल सिंह और बहन सहित सभी परिवार को गहरा सदमा लगा और गांव में शोक की लहर छा गई।

मृतक के परिवार ने बताया कि प्रितपाल ने जनवरी महीने में अपने गांव बलीएवाल में आना था। बता दें कि पारिवारिक सदस्यों की तरफ से प्रितपाल के विवाह की भी तैयारी की जा रही थी परन्तु अचानक हुए इस हादसे ने उनकी सभी खुशियां और सपनों को चकनाचूर करके रख दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular