Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : छत से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत

दर्दनाक हादसा : छत से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत

एक दर्दनाक हादसा सामने आया है हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत जयसिंहपुर (Jaisinghpur) के मोलग में घर की छत से गिरने से पर एक प्रवासी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोली यादव (25) निवासी यूपी के रूप में हुई है।

आपको यह भी बता दें कि प्रवासी युवक जयसिंहपुर (Jaisinghpur) में ही UP के ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, उप प्रधान की मौत

जो जानकारी अभी तक मिली है उसके अनुसार मृतक टिकरी (Tikri Jaisinghpur) में रहता था। पिछले कल अपने दोस्त के पास मोलग गया हुआ था। दोपहर को वह छत पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सिर के बल जमीन पर जा गिरा।

यह भी पढ़े : ड्राइवर Bus चला रहा था और आ गया Heart Attack, मची चीख-पुकार

अंत में आपको बता दें कि उसके साथी तुरंत भोली यादव को जयसिंहपुर अस्पताल (Jaisinghpur Hospital ) ले आए। जहां फर्स्ट ऐड के उपरांत उसे TMC रेफर किया गया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण देर रात उसने दम तोड़ दिया।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular