Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsखंडहर में मिला 25 साल के युवक का शव, जांच में जुटी...

खंडहर में मिला 25 साल के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सोलन जिले के परवाणू औद्योगिक क्षेत्र (Parwanoo industrial area of Solan District) में टकसाल के पास बने मंदिर के पास खंडहर में 25 वर्षीय युवक मृत मिला। युवक का शव मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि टकसाल में काली मिट्टी के समीप बने मन्दिर के साथ लगते खंडहर में एक युवक का शव पड़ा है। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार (25) पुत्र रघुराज निवासी गांव टकसाल तह कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है।

पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ करने पर पाया गया कि मनीष 2/3 महीने से बद्दी में पेट्रोल पंप पर काम करता था। मनीष 7 मार्च को शिवरात्रि के लिए घर आया था।

पर 9 मार्च को वह घर से चला गया था जिसके बाद वह खंडहर में मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने युवक की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया हैं। प्रारंभिक जांच में युवक के मौत की वजह ठंड बताई जा रही है। मृतक का ESI Hospital Parwanoo में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular