Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यUttarakhand News3 युवकों की हादसे में मौत ; 200 मीटर गहरी खाई में...

3 युवकों की हादसे में मौत ; 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

इस खबर में आपको यह जानकारी दे दे की देहरादून के चकराता (Chakrata in Dehradun) में एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे (accident) में गाजियाबाद और दिल्ली (Ghaziabad and Delhi) के तीन टूरिस्ट की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है, जिसे नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में नौकरियां ; नौकरी चाहिए तो इस दिन आएं Campus Interview में

अगर पुलिस की माने तो 8 अप्रैल की सुबह 6.45 बजे कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना मिली। खबर देने वाले ने कहा कि Kalsi (Dehradun) से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना कालसी की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव-राहत कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसे में सगे भाइयों की मौत, एक बैंक PO तो दूसरा डॉक्टर

जानकारी हमें यह भी मिली है कि पुलिस ने कार से तीन शवों को निकाला और एक व्यक्ति जीवित था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन (27 वर्ष) निवासी Panchavati Colony Ghaziabad, सूरज कश्यप (27 वर्ष) निवासी गांव Duhai Ghaziabad और गुड़िया (40 वर्ष) निवासी Chhota Bazar Shahdara Delhi के रूप में हुई। Ghaziabad के मालीवाला निवासी 48 वर्षीय ज्ञानेंद्र सैनी घायल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular