Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल के 2 युवा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने

हिमाचल के 2 युवा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने

हिमाचल के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के 2 युवा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। अभिनव शर्मा बाहोट और निखिल ठाकुर सुंदरनगर के रसमाई क्षेत्र (Rasmai area of Sundernagar) से संबंध रखते हैं। ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई (Officer Training Academy, Chennai) में 9 मार्च को पासिंग आऊट परेड में भाग लेने के बाद दोनों युवा अब सेना में लैफ्टिनैंट के रूप में सेवाएं देंगे।

अभिनव शर्मा की माता अरूणा कुमारी डैहर में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता और नीलमणि शर्मा कपाही स्कूल में बायो साइंस के प्रवक्ता हैं। अभिनव ने सैंटमेरी स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने के बाद महावीर पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद चितकारा विश्वविद्यालय से बीटैक की है।

वहीं निखिल ठाकुर के पिता रविंद्र सिंह ठाकुर वायु सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं जबकि माता नीतू सिंह ठाकुर अम्बेदकरनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में जेबीटी अध्यापिका हैं। उपमंडल के दोनों युवाओं के सेना में लैफ्टिनैंट बनने से क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular